दिल्ली के LG नजीब जंग ने एप आधारित लग्जरी बस सेवा शुरू करने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। यही नहीं LG ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में उनके नाम का दुरुपयोग करने को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय कुमार सेजवाब भी माँगा है।
उपराज्यपाल ने केजरीवाल को इस योजना पर पुनर्विचार करने को कहा है। दिल्ली सरकार इस योजना को 1 जून से शुरू करने वाली थी। दिल्ली के मुख़्यमंत्री और LG के बीच विवाद फिर गहरा गया है। दिल्ली विधानसभा में एप आधारित टैक्सी की तर्ज पर इस महीने की शुरुआत में एप आधारित बस सेवा को शुरू करने को मंजूरी दी गई थी।
पढ़ें : दिल्ली: बिजली संकट पर दिल्ली सरकार के ‘मंत्री कपिल मिश्रा की माँ’ ने घेरा केजरीवाल का आवास
खबर के मुताबिक LG जंग ने सरकार द्वारा अधिसूचित एप आधारित प्रीमियम बस सेवा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। यह बस सेवा मौजूदा नियमों के अनुसार शुरू नहीं की जा रही थी। इसलिए उपराज्यपाल को इसपर आपत्ति थी।उपराज्यपाल ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से जवा मांगा है और तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही उनसे LG ने यह भी पूछा है कि उन्होंने कैबिनेट को योजना के नियमों के खिलाफ होने की सूचना क्यों नहीं दी?
बता दें कि अरविन्द केजरीवाल और नजीब जंग के बीच विवादों का दौर बहुत पहले से चल रहा है और आये दिन किसी ना किसी मुद्दे पर उप राज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच तनातनी शुरू हो जाती है। अरविंद केजरीवाल ने भी LG जंग को कई बार आड़े हाथों लिया है और केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना है कि LG केंद्र के इशारे पर दिल्ली सरकार के काम-काज में रुकावट पैदा कर रहे हैं।