नाम विनोद कुमार चौधरी,तीन बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज कराने के बावजूद ये शक्स जिंदगी में और ऊँचा उड़ना चाहता है.विनोद कुमार बचपन से धावक बनना चाहते थे.आर्थिक तंगी की वजह से वो अपना सपना तो नहीं पूरा कर पाए पर अपन्रे कार्यों से दूसरों की जिंदगी ज़रूर रौशन कर रहे हैं.
दिल्ली में नांगोलई के रहने वाले 36 साल के विनोद कुमार
- विनोद कुमार का नाम तीन बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका.
- सबसे तेज़ टाईपिंग करने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है.
- विनोद ने एक हाथ से सबसे तेजी से A-Z तक वर्णमाला लिखने का रिकॉर्ड बनाया है.
- दूसरी बार आँखों में पट्टी बांधकर सबसे तेज A-Z तक वर्णमाला
- लिखने का रिकॉर्ड मनोज के नाम है.विनोद ने नाक से सबसे तेज़ टाइपिंग कर
- तीसरी बार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
दुनिया के पहले व्यक्ति जिनके नाम पर तीन रिकॉर्ड
- विनोद दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिनका नाम तीन बार टाइपिंग के लिए दर्ज है.
- गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विनोद का नाम तीन बार आ चुका है.
- पेशे से विनोद एक टाइपिस्ट हैं और जेएनयू के पर्यावरण विज्ञान संस्थान में
- काम कर रहे हैं.विनोद बोलते हैं मेरा धावक बनने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया.
- टाइपिंग की दौड़ में सबसे आगे मैं हूँ.इसी से मुझे ख़ुशी है.
- विनोद प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं.
- मानवता के नाते विनोद कई बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देते हैं.
- इस क्षेत्र में वो बहुत कुछ करना चाहते हैं.