देश में हर साल होने वाले फेस्टीवल ऑफ लेटर्स में देश के 24 विभिन्न भाषाओं के लेखकों को उनके लेख व साहित्य में देश को गौरवांवित करने के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
‘पुरस्कार’ नहीं ‘सम्मान’ है :
- देश के विभिन्न भाषाओं के लेखकों को उनके लेख के लिए सम्मानित किया गया है.
- बता दें कि इन सभी 24 लेखकों को देश के साहित्य की दिशा में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
- बता दें कि यह पुरस्कार देश में हर साल होने वाले फेस्टीवल ऑफ लेटर्स कार्यक्रम के दौरान दिया गया है.
- इस पुरस्कार के साथ ही इन सभी लेखकों को एक-एक लाख रूपये की धनराशि से भी नवाज़ा गया है.
- साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद के अनुसार उन्हें इस पुरस्कार को इस नाम से पुकारना अच्छा नहीं लगता बल्कि वे इसे सम्मान बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं.
- उनके अनुसार पुरस्कार शब्द वित्त को दर्शाता है, वहीँ सम्मान शब्द इन लेखकों के लिए ज्यादा उपयुक्त है.
सम्मान पाने वाले लेखक :
- आपको बता दें कि इस पुरस्कार को पाने वाले लेखकों में जेरी पिंटो, प्रभा वर्मा, नासिरा शर्मा व परमिता सतपति शामिल हैं.
- बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भौतिक विज्ञान ज्ञाता व मराठी लेखक जयंत विष्णु नार्लीकर मौजूद थे.
- गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 21 फरवरी से शुरू हुआ है जो आगामी 26 फरवरी तक चलेगा.