Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

विधानसभा उपचुनाव Live: कई राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Live Assembly by-election 10 seats several states voting

Live Assembly by-election 10 seats several states voting

आज 9 राज्यों के 10 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इनमे महाराष्ट्र का पलुस कादेगांव, उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की 2 विधानसभा सीटों पर जिनमे गोमिया और सिल्ली हैं, इसके अलावा केरल के चेंगानूर, मेघालय की अंपति, पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हों रहे. इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी.

विधानसभा उपचुनाव Live अपडेट्स:

09.30  AM:  उत्तराखंड में सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स ने बूथ पर नई ईवीएम मशीन की मांग की है. यहां थाराली में ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की खबर सामने आई है.

09.25  AM: महाराष्ट्र के गोंदिया में बूथ नंबर 170 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग शुरु नहीं हो पाई है.

9.02 AM- कर्नाटक के बेंगलुरू में राजराजेश्वरनगर विधानसभा सीट के लिए मतदान चल रहा है.

9:00 AM- केरल में चेंगानूर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए लोग कोझुवल्लूर गांव के एसएनडीपी लोअर प्राइमरी स्कूल में वोट देने पहुंचे हैं.

4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

8.45 AM- बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी.

08.25 AM: सपा उम्मीदवार नईमुल हसन ने कहा है कि बीजेपी सरकार से लोग परेशान हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुझे यहां भेजा है. मुझे हर समुदाय का समर्थन मिल रहा है.

08.00 AM: नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. नूरपुर के एक मतदान केंद्र पर महिला और पुरूषों की लंबी कतार देखी जा सकती है.

7.29 AM- झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की भारी भीड़

07.10 AM: नूरपुर सीट बीजेपी के विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन से खाली हुई थी. यहां से बीजेपी ने लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं गठबंधन की तरफ से नईमुल हसन मैदान में है.

7.05 AM-केरल के चेंगानूर विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, लोग सात बजे से पहले ही वोटिंग के लिए लाइनों में लगे

7.03 AM– पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर आज वोटिंग होनी है. यहां पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों की भीड़ मौजूद है.

7.02 AM– पंश्चिम बंगाम के परगना ‘महेश्तला के दक्षिण 24 में बूथ संख्या 32 के बाहर लोग कतार लगे हैं। जल्द ही शुरू होगी महेश्तला विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

07.00 AM: 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो चुकी है.

बिहार के जोकीहाट में मुश्लिम बनाम मुश्लिम की लड़ाई:

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. जेडीयू से सरफराज आलम जोकीहाट से विधायक थे.

आरजेडी के टिकट पर अररिया लोकसभा सीट जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई है. जोकीहाट विधानसभा में कुल 2,70,415 मतदाता हैं. इनमें से 1,44,176 पुरुष और 1,26,225 महिला मतदाता हैं.

महाराष्ट्र उपचुनाव: भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट मतदान आज

जोकीहाट सीट पर एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम हैं. मुर्शीद पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और 2010 में एनसीपी के टिकट पर सिकटी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.

आरजेडी की ओर से सांसद सरफराज आलम के भाई शहनवाज चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों के अलावा निर्दलीय उम्मदीवार शब्बीर अहमद और प्रसेनजीत कृष्णा ने नामांकन दाखिल किया है.

उत्तराखंड के थराली में कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर

आज उत्तराखंड के थराली विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था लेकिन मगन लाल शाह की मृत्यु के बाद अब ये सीट खाली है.

बीजेपी ने इस सीट से दिवंगत विधायक की धर्मपत्नी को टिकट दिया है.

वहीं कांग्रेस ने प्रोफेसर जीत राम आर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस उत्तराखंड में पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी है. उपचुनाव के जरिए कांग्रेस खुद को मनोवैज्ञानिक तरीके से मजबूत करने में भी लग गई है.

Related posts

2007 मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामला : स्वामी असीमानंद को मिली ज़मानत!

Vasundhra
8 years ago

वायुसेना प्रमुख ने अमर जवान ज्योति को किया नमन, आज कार्यकाल का अंतिम दिन!

Vasundhra
8 years ago

जानिये कैसे बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान निर्माण में दिया था अहम योगदान!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version