देश के कई राज्यों में आज लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चूके हैं. इसी बीच कई राज्यों के मतदान केन्द्रों में EVM मशीन खराब होने की खबरे आना भी शुरू हो गयी हैं. इनमे महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित यूपी के कैराना और नूरपुर भी शामिल हैं.
देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर होने जा रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. कर्नाटक की राजराजेश्वरी सीट पर भी आज ही मतदान हो रहे हैं.
उत्तराखंड में EVM खराब:
उत्तराखंड में सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स ने बूथ पर नई ईवीएम मशीन की मांग की है. यहां थाराली में ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की खबर सामने आई है.
महाराष्ट्र में EVM खराब होने की वजह से वोटिंग रुकी:
महाराष्ट्र के गोंदिया में बूथ नंबर 170 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग शुरु नहीं हो पाई है.
गोंडिया और भंडारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में 11 ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिली हैं
वहीं पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में भी कई ईवीएम मशीन खराब पाई गईं.
यूपी के कैराना में सबसे ज्यादा शिकायत:
कैराना में VVPAT मशीनों में ख़राबी की शिक़ायतें बढ़ीं.
शामली के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से चुनाव प्रभावित.
खोडसमा गांव के बूथ नम्बर 5 पर ईवीएम खराब,
झिंझाना के बूथ नम्बर 58 पर ईवीएम खराब.
बाबरी के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम खराब.
अग्रवाल धर्मशाला के बूथ 49 पर ईवीएम खराब.
बड़ा बाजार बूथ केन्द्र पर भी मशीन खराब.
बनत के 91 बूथ पर ईवीएम खराब.
चोसना के बूथ नंबर 34 पर इवीएम खराब.
शामली के बूथ नम्बर 17 पर एवीएम खराब.
झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन कॉलेज के बूथ नंबर 58 पर इवीएम खराब.
इसकी वजह से मतदाताओं में भारी रोष है.
कैराना में 10 से ज्यादा वीवीपीएटी मशीन नहीं कर रही काम, लोग पोलिंग बूथ से यह कहकर निकल रहे हैं कि बाद में डालेंगे वोट.