डीयू छात्रसंघ चुनाव के रिजल्ट आने लगे हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद पर ABVP की जीत हुई है. संयुक्त सचिव पद NSUI ने जीता है. अमित तनवर प्रेसिडेंट, प्रियंका छाबरी VP जबकि अंकित सांगवान सेक्रेटरी के लिए निर्वाचित हुए हैं. लगातार तीसरी बार एबीवीपी का डंका बजा है.
NSUI के खाते में भी एक सीट गई है. मोहित सांगवान जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर विजयी घोषित हुए हैं.
ABVP ने लगाई जीत की हैट्रिक:
- लगातार तीसरी बार ABVP ने डीयू में जीत का परचम लहराया है.
- नॉर्थ कैंपस में छात्र संगठनों ने जश्न शुरू कर दिया है.
- जश्न को देखते हुए सुरक्षा बालों को भी तैनात किया गया है.
- नार्थ कैंपस में का शोर ABVP के उत्साह को दिखा रहा है.
- सालों बाद NSUI ने भी थोड़ी बहुत वापसी की है.
- NSUI के मोहित सांगवान ने अपने संगठन के लिए एक सीट जीत ली है.
- सीवाईएसएस के मैदान में नहीं होने से इस बार सीधा मुकाबलाNSUI और ABVP के बीच था.
- पिछले साल चुनावों में ABVP ने क्लिप स्वीप किया था.
- डीयू की चारों सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया था.
- लेकिन इस दफे ऐसा कारनामा नही दोहरा सकी ABVP.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: जेएनयू और डीयू में आज छात्र संघ चुनाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें