उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आज उत्तराखंड में चुनाव हो रहे हैं. जिसके तहत जनता मतदान केन्द्रों में पहुँच चुकी है. बता दें कि आज उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसके बाद कर्णप्रयाग में आज आगामी 9 मार्च को मतदान होना है. बता दें कि 5 बजे तक करीब 68% मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
दिग्गजों के बीच है जंग :
- उत्तराखंड यानी देवभूमि में आज सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहे हैं.
- बता दें कि यहाँ कि विधानसभा में करीब 70 सीटें हैं.
- जिनमे से आज 69 सीटों पर मतदान हो रहा है.
- बता दें कि बची कर्णप्रयाग की एक सीट पर आगामी 9 मार्च को मतदान होगा.
- चुनाव आयोग के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है.
- बता दें कि अब तक उत्तराखंड में 5 बजे तक करीब 68% मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
- यहाँ पर मतदान करने के लिए बसपा से खड़े उमीदवार गणेश प्रसाद,
- बीजेपी के डॉक्टर डीएस रावत व कांग्रेस के गणेश गोडियाल आदि ने भी मतदान किया है.
- इसके अलावा कई दिग्गजों द्वारा मतदान करा जाना अभी बाकी है.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड में दिग्गजों के बीच जय जंग है.
- जिसमे उत्तराखंड कांग्रेस, बीजेपी, बसपा आदि शामिल हैं.
- जिसके तहत सभी ने इन चुनावों के लिए पूरी दम झोंक दी है.
- जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है.