हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान जारी किया है जिसके अनुसार 63 कर्जदारों के करीब 7016 करोड़ रुपये के बकाया लोन को डूबा हुआ मान लिया है. इन 63 कर्जदारों में शराब कारोबारी विजय माल्या भी शामिल हैं.
माल्या पर बकाया है 9 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ :
- हाल ही में एक बयान के अंतर्गत SBI ने अपने 7016 करोड़ रुपये के बकाया क़र्ज़ को डूबा मान लिया है
- बताया जा रहा है कि ये राशि 100 लोन डिफाल्टरों पर बाकी कुल राशि का करीब 80 प्रतिशत है.
- गौरतलब है कि 63 लोगों की इस फेहरिस्त में शराब कारोबारी विजय माल्या भी शामिल है
- खबर है कि माल्या पर विभिन्न बैंकों के करीब नौ हजार करोड़ रुपये बकाया है.
- इस लिस्ट में किंगफिशर एयरलाइंस (1201 करोड़), केएस ऑयल (596 करोड़), सूर्या फार्मास्यूटिकल्स (526 करोड़)
- इसके अलावा जीईटी पावर (400 करोड़) और साई ईन्फो सिस्टम (376 करोड़) भी शामिल हैं.
- हालांकि बैंक का कहना है कि इस निर्णय का मोदी सरकार के नोटबंदी से कोई संबंध नहीं है.
- इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य अरुंधति भट्टाचार्य के अनुसार यह डूबा हुआ नहीं माना जाएगा.
- इन्हें उन खातों में डाला गया है, जिस खाते को एकाउंट्स अंडर कलेक्शन कहा जाता है.
- मासिक समीक्षा और बोर्ड द्वारा तिमाही समीक्षा के साथ सभी ऋणों की वसूली के लिए एक बहुत मजबूत प्रक्रिया है.
- एसबीआई के 63 डिफाल्टरों का पूरा कर्ज छोड़ दिया है वहीं 31 कर्जदारों का लोन आंशिक तौर पर छोड़ा गया है.
- आपको बता दें कि 30 जून 2016 तक एसबीआई 48 हजार करोड़ रुपये का बैड लोन माफ कर चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें