संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर शुरू से ही हंगामा होता रहा है। आज भी लोकसभा की कार्यवाही नोटेबंदी के मुद्दे को लेकर हंगामे , शोर शराबे और नारेबाजी के साथ शुरू हुई। बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नोटेबंदी के साथ ही गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पर घोटाले के आरोपों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यही नही विपक्ष ने इस मामले पर जांच की भी मांग की। विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पहले तो 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी लेकिन हंगामा थमता ना देख सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष ने की मल्लिकाजरुन खड़गे को अपनी बात रखने की अनुमति देने की मांग
- लोकसभा में नोटबंदी को लेकर हंगामा जारी है।
- विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे को सरकार ने पीएम मोदी द्वारा गरीबों के फायदे के लिए उठाए गए कदमों में रोड़ा बताया।
- बता दें की विपक्षी सदस्यों ने आसन से ही मल्लिकाजरुन खड़गे को अपनी बात रखने की अनुमति देने की मांग की।
- जिस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ये कहा की जब तक करीब खड़े सदस्य अपनी सीटों पर वापस नहीं जाएंगे,
- खड़गे के माइक को चालू नहीं किया जाएगा।
- इस पर खड़गे ने सवाल उठाया की अध्यक्ष ने पूर्व बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब को बोलने की अनुमति क्यों दी थी।
- उसदिन भी हंगामा जारी थी।
- बता दें की विपक्ष ने शोर शराबा करते हुए आज संसद में ‘मोदी सरकार होश में आओ’ के नारे भी लगाये।