नोटबंदी पर लगातार हंगामें के बाद सदन स्थगित होने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गई। शीतकालीन सत्र का आखिरी सप्ताह भी सरकार और विपक्ष के बीच नोटबंदी के मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामें के चलते बिना किसी बहस के ही निकलना तय माना जा रहा है।
12 बजे तक लोकसभा स्थगित :
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामें के चलते 12 बजे तक लोकसभा स्थगित कर दी गई।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में आग्रह करते रहे कि उन्हें बोलने दिया जाए।
लेकिन शोरगुल बढ़ने के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
राहुल गांधी ने संसद से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
उन्होंने कहा कि एक महीने से विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है।
लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।
पीएम विपक्ष के सवालों को लेकर घबराएं हुए है।