Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

लोकसभा चुनाव 2019 : इस बार फिर मोदी सरकार

देश में लोकसभा चुनाव 2019 की बिसात आज से ही बिछने लगी है। अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हो तो क्या होगा? किसकी सरकार बनेगी? क्या जनता सरकार के काम से खुश है?

कैसा चल रहा है मोदी सरकार का काम-काज इस सब को जानने के अगले पेज पर पढ़ें

कैसा चल रहा है मोदी सरकार का काम इस सब को जानने के आगले पेज पर पढ़ें  लिए खबरिया चैनलों ने एक सर्वे कराया जिसमें पता चला कि देश लोग मोदी सरकार के काम काज से काफी खुश हैं। सर्वे के दौरान देश की जनता से पूछा गया कि मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा?  जिसमें आधे से ज्यादा लोग मोदी सरकार के काम काज की सराहना करते हुए दिखायी दिये।

यहां ये भी बता दें कि बीते साल मई 2017 में खबरिया चैनलों ने सर्वे किया था तो उस दौरान भी जनता मोदी सरकार के काम काज से खुश दिखायी दी थी। इससे पता चल रहा है कि मोदी सरकार का काम- काज बहुत सही तरीके से चल रहा है। इसलिए ही भारत की जनता मोदी सरकार से खुश है। यानि बेहद साफ है कि मोदी सरकार की लोकप्रियता के ग्राफ में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

आगे पढ़ें मोदी सरकार के कौन है बेहतर मंत्री –

अगर मोदी सरकार के सबसे बेहतर मंत्री की बात की जाए, तो 26 फीसदी लोग अरुण जेटली को सबसे बेहतर मंत्री मानते हैं। इसके बाद 24 फीसदी के साथ राजनाथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 23 फीसदी के साथ सुषमा स्वराज सबसे बेहतर मंत्री हैं। इसके अलावा 18 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को बेहतर मंत्री बताया है।

आगे जाने कौन सा अभियान मोदी सरकार का रहा सफल –

स्वच्छता अभियान और कालाधन के खिलाफ कार्रवाई मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि

सर्वे के मुताबिक सफाई अभियान और कालाधन के खिलाफ अभियान को लोग मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। 17 फीसदी लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इतने ही फीसदी लोगों का यह भी मानना है कि कालेधन के खिलाफ अभियान में मोदी सरकार सफल रही है। 14 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताया। इसके साथ ही 14 फीसदी लोगों ने नोटबंदी और 11 फीसदी लोगों ने GST को लागू करने को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

आगे पढ़ें आज हुए चुनाव तो कितनी सीटों पर एनडीए को मिलेगी जीत –

अगर आज चुनाव हुए, तो  एनडीए को 309 और यूपीए को 102 सीटों पर मिलेगी जीत –

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद किए गए इस सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो एनडीए को 40 फीसदी, यूपीए को 27 फीसदी और अन्य को 33 फीसदी वोट मिलेंगे। हालांकि इससे पहले किए गए सर्वे में NDA को 42 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई थी।

अगर चुनाव होते हैं, तो एनडीए को 309 सीटों, यूपीए को 102 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिलेगी. पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार एनडीए की सीट में गिरावट आई है। पिछले सर्वे में एनडीए को 349 और यूपीए को 75 सीटें मिलने की बात कही गई थी।

अगर आज चुनाव हों तो – 

एनडीए –  309

यूपीए-  102

अतिरिक्त – 132

Related posts

पुलिसकर्मियों को पीटने की घटना पर सेना ने मांगी माफी!

Deepti Chaurasia
7 years ago

पीएचडी छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का गंभीर आरोप!

Deepti Chaurasia
7 years ago

जम्मू-कश्मीर के नरवाल में 80 से ज़्यादा झुग्गियाँ आग में झुलसी!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version