2014 में इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीयों के मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास उन भारतीयों के मारे जाने का कोई सबूत नहीं है।
इराक में 39 भारतीयों का कोई सबूत नहीं-
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी अलग-अलग एजेंसियों से बात हुई है।
- उन्होंने सदन को बताते हुए कहा कि हमारे पास उन भारतीयों के मारे जाने का कोई सबूत नहीं हे।
- लोकसभा में उन्होंने कहा कि उनके पास भारतीयों के मारे जाने का न तो कोई सबूत नहीं है और न ही कोई जिंदा रहने का सबूत है।
- उन्होंने कहा कि जिस दिन उनके बारे में जानकारी मिली तो मैं इसका जवाब सदन में दूंगी।
- आगे उन्होंने कहा कि जब तक सबूत नहीं मिल जाता तब तक उनकी फाइल नहीं बद करना चाहिए।
- इस मामले पर अलग-अलग एजेंसियों को लेकर जांच में जुटी हुई है।
- आगे स्वराज ने बताया कि 6 देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है।
इराकी विदेश मंत्री का बयान-
- इराक के मोसुल से तीन साल पहले आईएस द्वारा 39 भारतीयों का अपहरण कर लिया गया था।
- भारतीय दौरे पर आए इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लापता लोग जिंदा है या नहीं।
- इराकी विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे 100 प्रतिशत नहीं पता कि ये लोग जिंदा है या नहीं।
- उन्होंने कहा कि उन्हें ढूंढने के प्रयास किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें: ईराक में लापता 39 भारतीयों को लाया जाएगा भारत-सुषमा!
यह भी पढ़ें: 39 भारतीय जिंदा है या नहीं, इराकी विदेश मंत्री को नहीं पता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें