संसद के शीतकालीन सत्र में शुरू से ही हंगामा होता रहा है। गौरतलब है की आज शुक्रवार शीतकालीन सत्र का आखरी दिन है लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में रोज़ की तरह हंगामा और शोर-शराबा के चलते गतिरोध बना रहा। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक स्थगित किया गया था लेकिन अब लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें की राज्य सभा को पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने लगातार व्यवधान किये जाने पर निराशा जताई । बता दें की शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी आज कोई कामकाज नही हो पाया ।
संसद के इस सत्र में अधूरी रह गई नोटेबंदी पर चर्चा
- नोटेबंदी की भेंट चढ़ा संसद का ये शीतकालीन सत्र
- सत्र में शुरू से ही सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगते रहे है।
- इस सत्र में विपक्ष जहाँ नोटबंदी पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा रहा ।
- वहीँ सरकार भी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे पर चर्चा की मांग पर डंटी रही ।
- बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की हम भ्रस्ताचार के खिलाफ लड़ रहे हैं।
- जबकि कुछ विपक्षी दल भ्रष्टाचारियों के लिए लड़ रहे हैं।
- इस पर जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा की सरकार खुद सदन नहीं चलने दे रही है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की पीएम ड्रामा कर रहे हैं।
- बता दें की सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को साथ लेकर राहुल गांधी ने पीएम मुलाक़ात की।
- मुलाक़ात के दौरान राहुल ने पीएम मोदी को नोटेबंदी, किसानों की मांग और उनकी कर्ज माफी सहित कई समस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा।
- बता दें की आज इस सत्र का समापन होगया लेकिन नोटबंदी पर चर्चा अधूरी ही रह गई।
ये भी पढ़ें :याचिकाकर्ता बनते जा रहे हैं बीजेपी नेता:सुप्रीम कोर्ट