संसद सत्र का शीतकालीन सत्र आखिरी दौर में है. सत्र में नोटबंदी के बाद लगातार हंगामा होता रहा है. पीएम मोदी के बयान की मांग करने वाले विपक्ष के अड़ियल रवैये के कारण सदन में कोई चर्चा नहीं हो सकी है.
12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित:
- बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर दी गई.
- विपक्ष लगातार नोटबंदी के बाद हंगामा करता रहा है.
- पीएम मोदी भी लोकसभा में मौजूद हैं.
- लेकिन उनके बयान देने को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
- उनका कहना है कि पीएम देश के बाहर बोलते हैं लेकिन सदन में नहीं आते हैं.
- पीएम मोदी बयान देने से क्यों डरते हैं.
- विपक्ष के सवालों से क्यों भाग रहे हैं पीएम.
- जनता को मुसीबत में डालकर पीएम मोदी खुद खामोश क्यों हैं.
- सदन में आकर उन्हें सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.
नरेन्द्र मोदी आज सदन में उपस्थित हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सदन की कार्यवाही के दौरान आज भी हंगामा होगा. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल नोटबंदी पर सरकार को घेर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि कालेधन के नाम पर बीजेपी आम जनता को परेशान कर रही है और देश को गुमराह कर रही है.