संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के साथ ही नोटबंदी पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामें को लेकर बीजेपी के सिनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बीते दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की.
शीतकालीन सत्र ख़त्म होने में मात्र चार दिन :
- हाल ही में आडवाणी ने लोकसभा की कार्यवाही में हो रही दिक्कतों को शर्मनाक करार दिया था.
- इसके साथ ही उन्होंने सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार को केंद्रित किया था.
- जिसके तहत उन्होंने सदन का संचालन न हो पाने के लिए अपनी नाखुशी का इजहार किया था.
- गौरतलब है की शीतकालीन सत्र खत्म होने में मात्र चार दिन बाकी रह गए हैं.
- परन्तु संसद का यह पूरा सत्र नाकाम हो जाना लगभग तय है.
- ऐसा माना जा रहा है कि महाजन ने सदन का गतिरोध खत्म करने के लिए आडवाणी से सुझाव मांगे हैं.
- हालाँकि आडवाणी ने मीडिया से अपना किनारा करते हुए कोई बात नहीं की.
- परंतु महाजन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आडवाणी जी जैसे दिग्गज राजनेता रोज संसद आते हैं.
- जिसके बाद उन्होंने कहा की यह सदन बहस के लिए है और हमलोग पहले ही इतने दिन गंवा चुके हैं.
- सूत्रों के अनुसार आडवाणी ने लोकसभा अध्यक्ष को कई सुझाव दिए हैं.
- जिसके तहत जो सदन में अराजकता पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें या उनका वेतन कटौती करें.
- हालाँकि सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी दी है.
- जिसके तहत यदि नेताओं ने विरोध करना और दूसरे नेताओं को बीच में टोकना बंद नहीं किया.
- तो उनके खिलाफ ‘कठोर कदम’ उठाया जाएगा.
- इसके बावजूद लोकसभा की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें