देश के दोनों सदनों में इन दिनों इस वित्तीय वर्ष का बजट सत्र चल रहा है. इस बजट सत्र के अंतर्गत सरकार व विपक्षी दलों द्वारा कई अहम मुद्दे उठाये जा रहे हैं. साथ ही इन मुद्दों पर चर्चाएँ जारी हैं. आपको बता दें कि यह बजट सत्र आगामी नौ अप्रैल को संपन्न हो जाएगा. जिसके पहले सभी राज्य सरकारें अपने-अपने मुद्दों को सदनों में पेश करना चाहते हैं. इसी क्रम में दोनों सदनों में आज कार्यवाही हुई थी जिसके बाद इन सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जाट आंदोलन के मुद्दे पर हुई चर्चा :
- देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ की जा रही हैं.
- इसी क्रम में आज की कार्यवाही में सदन में हरियाणा के जाटों द्वारा उठायी गयी आरक्षण की मांग को लेकर चर्चा की गयी है.
- आपको बता दें कि इस दौरान हरियाणा के मंत्री द्वारा सदन में यह मुद्दा उठाया गया था.
- जिसपर सदन में चर्चा भी हुई साथ ही विपक्षी दलों द्वारा इसपर बहस भी की गयी है.
- आपको बता दें कि हरियाणा के जाट समुदाय द्वारा गत 29 जनवरी से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
- बता दें कि गत वर्ष के बाद यह दूसरी बार है जब जाटों द्वारा इस तरह के आंदोलन की मांग को उठाया गया है.
- गौरतलब है कि गत वर्ष भी जाटों द्वारा इस तरह के आंदोलन में न केवल आरक्षण की मांग की गयी थी,
- बल्कि इन आंदोलन के दौरान लाखो की संपत्ति व जान का भी नुक्सान हुआ था.
- जिसके बाद इस साल होने वाले इस आरक्षण के लिए हरियाणा सरकार पहले से ही सतर्क है.
- साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि कैसे भी इस मामले को शांत किया जा सके.
- जिसके बाद इन ,मुद्दे पर आज सदन में भी चर्चा हुई है जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थिगित कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें