आज संसद के शीतकालीन सत्र का 8वां दिन है. जिसके बाद नोटबंदी को लेकर सड़क से लेकर संसद तक सियासी घमासन जारी है. विपक्ष संसद में बहस के दौरान लगातार प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहा है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम पर साधा निशाना :
- आज भी नोटबंदी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष हंगामा कर रहा है.
- विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने सदन के बाहर बयान क्यों दिया है ?
- वही दूसरी ओर लोकसभा में एक शख्स ने दर्शक दीर्घा से कूदने की कोशिश की.
- उस शख्स ने ऐसा क्यों किया, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.
- हालांकी उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
- इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा है कि मोदी सदन के अंदर आकर बयान क्यों नहीं देते.
- मायावती के अनुसार दाल में जरुर कुछ काला है.
- उन्होंने कहा कि पीएम सदन के अंदर बयान देने से डर रहे हैं.
- इसके साथ ही सदन से बाहर बयान देने को लेकर विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की है.
- आज संसद के शीतकालीन सत्र का 8वां दिन है, परंतु नोटबंदी पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा.
- आज भी लोकसभा और राज्यसभा चलने के आसार कम ही हैं.
- कल राज्यसभा में थोड़ी बहुत बहस भी इसलिए हो सकी क्योंकि पीएम मोदी सदन में मौजूद थे.
- परंतु जैसे ही वे गए हंगामा शुरू हो गया और राज्यसभा स्थगित हो गई.
- कल विपक्ष की सबसे बड़ी आवाज बने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जिन्होंने नोटबंदी को संगठित लूटपाट बताया.