हाल ही में खबर आ रही है कि अगर आपकी सालाना आय 10 लाख रुपए से अधिक है तो जल्द ही आपको एक बड़ा झटका लग सकता है. जिसके तहत आपको घरेलू गैस यानी एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिड मिलनी बंद हो सकती है.
आयकर विभाग जल्द ही देगा ब्यौरा :
- आयकर विभाग जल्द ही उन व्यक्तिगत कर दाताओं का ब्यौरा देगा जिनकी सालाना आय 10 लाख से अधिक है
- बताया जा रहा है की यह ब्यौरा पेट्रोलियम मंत्रालय को दिया जाएगा
- सरकार के इस कदम का उद्देश्य ऊंची आयवर्ग के लोगों को रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी प्रभावी तरीके से रोकना है.
- बताया जा रहा है कि दोनों सरकारी विभाग के बीच एक समझौता हुआ है
- जिसके तहत आयकर विभाग इस तरह के लोगों के नाम के साथ साथ उनके पैन, जन्मतिथि, उपलब्ध पते,
- इसके साथ ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी भी मंत्रालय को देगा.
- ऐसा इसलिए ताकि पेट्रोलियम मंत्रालय उन ग्राहकों का पता लगा सके जो नियमों के विपरीत सब्सिडी ले रहे हैं
- आयकर विभाग तथा मंत्रालय इस बारे में शीघ्र ही एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा
- ऐसा इसलिए क्योंकि इस जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
- विभाग के शीर्ष निर्णायक संगठन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस कदम को मंजूरी दी है.
- यह कदम सरकार के एक फैसले के बाद उठाया गया है.
- जिसके तहत कहा गया था कि दस लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले करदाताओं को सब्सिडी वाली गैस नहीं मिलेगी.
- एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय को जैसे ही यह जानकारी उपलब्ध होगी
- उसके फ़ौरन बाद 10 लाख रुपये सालाना आय वाले करदाताओं को गैस सब्सिडी मिलना खुद ब खुद बंद हो जाएगी.