भारतीय थल सेना और वायुसेना के प्रमुख के नामों की घोषणा कर दी गई है. लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए आर्मी चीफ होंगे. वहीँ एयर मार्शल बी एस धनोआ IAF चीफ होंगे. लम्बे समय से नामों को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन अंतत: नए नामों की घोषणा कर दी गई है.
दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे रावत:
- बिपिन रावत दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे जबकि अरूप राहा की जगह बी एस धनोआ नए वायुसेना प्रमुख होंगे.
- लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत अगले सेना अध्यक्ष होंगे.
- वह इस समय थलसेना के सहसेनाध्यक्ष हैं.
- रावत जनरल दलबीर सुहाग की जगह सेना प्रमुख बने हैं और 23 दिन बाद कमान संभालेंगे.
- अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत इस पद पर पहुंचे हैं.
- इससे पहले उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल एलएस रावत सेना में डिप्टी चीफ के पद पर रह चुके हैं.
- उनके पिता भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के कमांडेंट भी रहे.
- वहीं जनरल रावत ने सहसेनाध्यक्ष का पद संभालने से पहले सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर का पद भी संभाला.
- 1978 बैच के श्रेष्ठतम कैडेट रहे रावत को स्वार्ड ऑफ ऑनर मिला.
- विपिन रावत को अति विशिष्ट सेना मेडल, सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल जैसे कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.