हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नाश्ते पर बुलाकर उनसे करीब आधे घंटे तक मुलाकात की है.
मुलाक़ात नही थी आधिकारिक :
- हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपना इस्तीफ़ा सरकार को सौंप दिया था.
- ऐसा माना जा रहा है कि वे अब वापस अपनी पहली पसंद शिक्षाविदों की तरफ रुख कर सकते हैं
- जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को नाश्ते का बुलावा भेजा था
- बता दें कि सीएम केजरीवाल नजीब जंग से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे.
- मुलाकात के बाद आवास से बाहर निकलते हुए केजरीवाल ने कहा कि नजीब जंग जी ने मुझे नाश्ते पर बुलाया था.
- इस्के४ साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यह मुलाकात आधिकारिक नहीं थी.
- इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि एलजी ने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है.
- हालाँकि अब तक नजीब जंग के इस्तीफे की सटीक वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
- परंतु नजीब जंग ने इस्तीफे में यह जरूर लिखा है कि वे अब अपने पसंदीदा काम (एकेडमिक) की ओर जाएंगे.
- उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभारी हैं.
- इसकेे साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी है.
- साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया.
- नजीब जंग दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर 9 जुलाई 2013 से लेकर 22 दिसंबर 2016 तक कार्यरत रहे.
- इससे पहले जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रह चुके हैं.
- इसके अलावा दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति पद पर भी आसीन रह चुके हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें