जाने माने गीतकार जावेद अख्तर मंगलवार को राज्यसभा में एआईएमआईएम नेता ओवैसी पर जमकर बरसे। ओवैसी द्वारा भारत माता की जय ना बोलने वाले बयान पर अख्तर ने एआईएमआईएम सांसद को खूब खरी-खरी सुनाई।
- उन्होंने राज्यसभा के सदन में कहा कि मै कहता हॅू भारत माता की जय।
- उनके इस नारे पर उच्च सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
- उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नारा देश में नहीं लगेगा तो कहां लगेगा।
- ओवैसी के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी ने भारत माता की जय को लेकर जो विवाद पैदा किया है, वह चुनौतियों से भरे ऐसे ऐसे दौर की तरफ इशारा करता है,जिससे हम गुजर रहें हैं।
- अपने संक्षिप्त संबोधन में गीतकार अख्तर ने सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में न तो स्थगन चलेगा और न ही ध्रवीकरण। पक्ष-विपक्ष दोनो को इस पर सोचना पड़ेगा।
- उन्होने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी हैं जिन्हे कोई उखाड़ नहीं सकता, लेकिन लोकतंत्र तभी है,जब धर्मनिरपेक्षता है।
- देश में बहुसख्ंयक और अल्पसख्ंयक की कोई भाषा नही बनाई जा सकती।
- देश में ध्रुवीकरण फैलाने की कोशिशों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
- अख्तर ने कहा कि ओवैसी बताएं कि शेरवानी एवं टोपी पहनने की बात भी संविधान में नहीं लिखी हुई है, इसका मतलब लोगो को शेरवानी और टोपी भी नही पहननी चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें