लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं जिसकी तैयारी भी सपा कर रही है। इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान सपा मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में दे रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का वोटबैंक माना जाता है। यहाँ से एक समय में सपा के 7 विधायक भी चुने जा चुके हैं। यही कारण है कि सपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
सपा ने की बैठक :
भोपाल में समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में जगदेव सिंह यादव संयोजक चुनाव प्रचार समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में इंदौर संभाग प्रभारी बंते यादव, उज्जैन संभाग प्रभारी रामबाबू अग्रवाल, ग्वालियर चंबल संभाग राकेश पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, रीवा संभाग प्रभारी बाल कुमार पटेल, शहडोल संभाग प्रभारी व्यास गोंड, सागर संभाग प्रभारी दीप नारायण यादव, भोपाल संभाग प्रभारी डॉ चंद्रपाल, नर्मदापुरम प्रभारी डॉ सुनीलम, प्रभारी कंकर मुंजारे पूर्व सांसद प्रभारी बनाए गए।
प्रत्याशियों से मांगे आवेदन :
समाजवादी पार्टी की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन पत्र मंगवाए गए है। आवेदन पत्र समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में 22 सितंबर तक जमा किए जाएंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार समिति की बैठक 22 सितंबर को 10 से 12 बजें के बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। सपा मध्य प्रदेश में अपना खोया हुआ जनाधार प्राप्त करने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है। देखना है कि सपा में चल रही कलह का विधानसभा चुनावों में क्या असर पड़ता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”random”]