पीएम मोदी का ‘56 इंच का सीना’ अब फूलकर 100 इंच का हो गया है: शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की केंद्र सरकार की सराहना-
- शनिवार को MSME सम्मलेन का शिवराज सिंह ने उद्घाटन किया
- इस सम्मलेन सत्र में उन्होंने भाजपा सरकार की सराहना की.
- शिवराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है.
- उन्होंने LOC पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी.
- उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी का सीना 56 नहीं 100 इंच का हो गया है.
- सेना को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम विकास के मामले में काफी आगे निकल चुके है.
- चौहान ने बताया कि हमारी वृद्धि दर चीन से अधिक है.
- उन्होंने कहा कि अब एक नये भारत का उदय हुआ है.
- आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भी देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहा है.
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद चला रहा है पाकिस्तान- तारिक फ़तेह
MSME को बताया महत्वपूर्ण-
- मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी शामिल थे.
- इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी और गिरिराज सिंह ने भी इस उद्घाटन सत्र का हिस्सा लिया.
- चौहान ने कहा कि कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
- ज्यादा उत्पादन के बजाय अधिक संख्या में लोगों द्वारा उत्पादन सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पीएम मोदी को दिया सन्देश, ‘हम बदला लेंगे’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें