मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के तीन जिलों इंदौर, खंडवा और बालाघाट में तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली।
किसानों ने की आत्महत्या-
- राज्य में किसानों का ख़ुदकुशी करने का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है।
- खंडवा में एक किसान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- 62 वर्षीय किसान ने क़र्ज़ के दबाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
- इसके अलावा मध्य प्रदेश के बालाघाट के जगपुर गांव में एक किसान ने खुदकुशी की।
- किसान के परिवार वाले जब तक किसान को अस्पताल ले जाते तब तक किसान दम तोड़ चुका था।
- इसके अलावा राज्य के इंदौर जिले में धार रोड पर धरनावदा गांव में एक किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।
- मृतक किसान की पहचान पवन केवट के रूप में हुई है।
- बताया जा रहा है कि मृतक किसान पवन केवट कर्ज के बोझ की वजह से परेशान था।
- बता दें कि राज्य में किसान आंदोलन के बाद से लगभग 27 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।
- क़र्ज़ में डूबे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 1.5 लाख किसानों का कर्ज होगा पूरी तरह माफ़!
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क़र्ज़ में डूबा किसान फांसी के फंदे पर झूला!