मध्य प्रदेश में अब एक रोबोट पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेगा। इस रोबोट को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने डेढ़ साल की मेहनत के बाद बनाया है।
रोबोट संभालेगा ट्रैफिक-
- अब मध्य प्रदेश में रोबोट ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेगा।
- रविवार को बर्फानी धाम (रिंग रोड) चौराहे पर इसका ट्रायल किया गया।
- यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा।
- डीएसपी (ट्रैफिक) प्रदीप सिंह ने बताया कि एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने इस रोबोट को तैयार किया।
- इस रोबोट की खासियत यह है कि एक बार सेट करने के बाद इसकी देखरेख की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- यह रोबोट अपने हिसाब से ट्रैफिक को मैनेज कर लेता है।
- बता दें कि इसमें टाइमर, लाइट सिस्टम और कैमरा भी लगा हुआ है।
- इस रोबोट को लगाने के बाद चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- लेकिन इस रोबोट सिस्टम पर नियंत्रण करने के लिए दो इंजीनियरों की तैनाती करनी होगी।
क्या है इस रोबोट की खासियत-
- ये रोबोट 500 किलो लोहे से बना है।
- इसका ऊपरी हिस्सा घूमता रहता है।
- इसकी भुजाये ट्रैफिक खुलने के हिसाब से एडजस्ट होती रहती है।
- अभी ये रोबोट 12 वॉट के बिजली कनेक्शन से काम करता है।
- फ्यूचर में इसे सोलर सिस्टम से अपडेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ये है ‘हारमनी ऑफ़ द सीज’, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महँगा क्रूज शिप!
यह भी पढ़ें: अब डॉक्टर नहीं मशीन बताएगी कि आप बीमार हैं या नहीं…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें