स्कूल में जब टीचर अटेंडेंस लेते है तो अक्सर बच्चे ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ बोलते है. कुछ बच्चे ‘प्रेसेंट मैम’ या ‘प्रेसेंट सर’ बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है. लेकिन मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक नया फरमान सुनाया है. इस फरमान के तहत अब बच्चे ‘जय हिंद’ बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का आदेश-
- मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने एक फरमान जारी किया है.
- जिसके मुताबिक़ अब स्कूल में छात्र हाजिरी लगवाते समय ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ नहीं बोलेंगे.
- बल्कि अब स्कूली छात्र अटेंडेंस के दौरान ‘जय हिंद’ बोलेंगे.
- यह फरमान 1 अक्टूबर से सतना जिले के सरकारी स्कूलों में लागू हो जायेगा.
- मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह का कहना है कि इसे प्रयोग के तौर पर सतना के सरकारी स्कूल में लागू किया जा रहा है.
- बाकी जिलों में इसे बाद में लागू किया जायेगा.
- विजय शाह ने इसे प्राइवेट स्कूल को भी अपनाने की सलाह दी है.
- शिक्षा मंत्री विजय शाह ने यह घोषणा उस समय की जब वो चित्रकूट से दो दिवसीय सरकारी दौरा कर वापस सतना पहुंचे थे.
- उन्होंने बताया कि ऐसा करने का मकसद बच्चों के अंदर देश भक्ति की भावना पैदा करना है.
यह भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट का गूगल और यूट्यूब को आपत्तिजनक वीडियो हटाने का फरमान!
यह भी पढ़ें: एड्स पीड़ित महिला और उसके 2 बच्चों को सुनाया गांव छोड़ने का फरमान!