तमिलनाडु व AIADMK प्रमुख रहीं दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न दिए जाने वाली याचिका पर मद्रास कोर्ट ने निर्णय लेते हुए इसे खारिज कर दिया है. बता दें कि तमिलनाडु कैबिनेट ने बीते समय में फैसला किया था कि वह जयललिता के नाम की सिफारिश भारत रत्न सम्मान के लिए करेगी.
मद्रास कोर्ट में डाली गयी थी याचिका :
- अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद एक बैठक हुई थी.
- यह बैठक नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक थी.
- बताया जा रहा है की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.
- जिसके अंतर्गत कैबिनेट ने पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भारत रत्न अवॉर्ड दिया जाने की बात कही थी.
- इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने केंद्र से एक और अपील करने का भी फैसला किया है.
- इसके अलावा मद्रास हाई कोर्ट में भी इस सिलसिले में एक याचिका दायर की गयी थी.
- जिसके अंतर्गत दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की बात कही गयी थी.
- जिसके बाद अब इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें : डिजिटल इलेक्शन की बात करने वाले चुनाव आयोग का ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं!
यह भी पढ़ें : HC: केस निपटाने के लिए किसी को नहीं किया जा सकता न्याय से वंचित
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें