देश में जहाँ एक ओर बजट की शुरुआत गत वर्षों की तुलना में इस साल कुछ अलग तिथि से शुरू हुई थी. वहीँ अब महाराष्ट्र की विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हुई है. बता दें कि गत 21 फरवरी को ही महाराष्ट्र में महानगरपालिका के चुनाव हुए थे जिसके बाद शिवसेना द्वारा मुंबई की बीएमसी के लिए महापौर के पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. जिसपर बीजेपी ने समर्थन के संकेत देते हुए बजट सत्र में शांतिमय प्रक्रिया की उम्मीद की है.
बीजेपी ने महापौर व उप-महापौर के पद के लिए नहीं उतारे उम्मीदवार :
- हाल ही में महाराष्ट्र में महानगरपालिका के चुनाव पूर्ण होकर न्हातीजे सामने आये हैं.
- बता दें कि इन नतीजों में कही शिवसेना आगे रही है तो कही बीजेपी ने बाज़ी मारी है.
- आपको बता दें कि इस चुनाव में पूर्ण बहुमत किसी को नहीं मिल पाई है.
- जिसके तहत अब शिवसेना द्वारा मुंबई की महानगर पालिका बीएमसी के महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा गया है.
- परंतु इसमें बीजेपी द्वारा ना तो महापौर ना ही उप-महापौर पद के लिए कोई उम्मीदवार उतारा गया है.
- आपको बता दे कि यह एक अपनी तरह की अनकही सहमती मानी जा रही है.
- हालाँकि महारष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता से समझौता ना करने की बात भी कही है.
- जिसके बाद आज से महाराष्ट्र में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है.
- बता दें कि बीजेपी द्वारा इस बजट सत्र को शांतिमय तरीके से पूर्ण होने की उम्मीद जताई है.
- आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा यहाँ के लिए बजट आगामी 18 मार्च को पेश किया जाएगा.
- बता दें कि बीजेपी अब तक सरकार में रहते हुए तीसरी बार यह बजट पेश करने वाली है.
- जिसके बाद आगामी सात अप्रैल को इस सत्र का अंत हो जाएगा.