महाराष्ट्र में बीते कुछ समय से इस राज्य के प्रसिद्ध अस्पताल सायन में चिकित्सकों की हड़ताल चल रही है. बता दें कि यह हड़ताल अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. जिसके तहत ये सभी चिकित्सक अपने काम पर वापस नहीं लौट रहे हैं. साथ ही अपने साथ हुए अत्याचार पर न्याय की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद अब यहाँ पर इलाज की उम्मीद से आ रहे मरीजों को इलाज कराने में ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहाँ तक की हाल यह है कि यह मामला अब कोर्ट तक पहुँच चुके हैं. जिसके बाद कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई की जानी है.
कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने की दी सलाह :
- महाराष्ट्र में बीते कुछ समय से यहाँ के प्रसिद्ध अस्पताल सायन में यहाँ पर काम करने वाले चिकित्सकों की हड़ताल चल रही है.
- बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ जब यहाँ पर इलाज कराने आये एक मरीज़.
- जिसके बाद जहाँ एक ओर इस मामले पर परिवार का कहना है कि यह डॉक्टर यहाँ इलाज करने में देरी कर रहा था.
- तो वहीँ डॉक्टरों की टीम ने यहाँ पर इस हमले के बाद हड़ताल का एलान कर दिया था.
- आपको बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अब तक करीब नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- इस हड़ताल के बाद से ही इस अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
- यही नहीं यहाँ पर इलाज के लिए भारी भीड़ लगी हुई है व मरीजों को काफी परेशानियाँ हो रही हैं.
- एक मरीज़ के अनुसार उन्हें काफी लंबे समय के बाद यहाँ पर इलाज मिल सका है.
- हालाँकि यहाँ डीन द्वारा बयान दिया गया है जिसके अनुसार अस्पताल में चिकित्सा के पूरे इंतजाम हैं.
- यही नहीं यहाँ पर आपातकाल के लिए भी अस्पताल द्वारा पूरी सुविधायें मुहैया करायी गयी हैं.
- जिसके बाद अब इस मामले के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका पर आज दूसरे दिन सुनवाई होनी है.
- बता दें कि बीते दिन हुई सुनवाई में कोर्ट द्वारा सभी डॉक्टरों को अपने काम पर वापस लौटने की सलाह दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें