महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा हड़ताल की जा रही है. बता दें कि यह हड़ताल अपनी मांगे मनवाने और सब्जियों को उचित दामों पर बिकवाने को लेकर चल रही है. इस मामले में महारष्ट्र सरकार द्वारा कुछ ऐलान किये गए हैं परंतु किसान इससे संतुष्ट नहीं हो सके हैं. जिस करण उनकी हड़ताल जारी है लिहाजा सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
सौ रूपये का मिल रहा है एक धनिये का बंडल :
- महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.
- जिसके चलते उनके द्वारा यहाँ की सड़कों पर सब्जियां फेंक कर प्रदर्शन किया गया है.
- इसी क्रम में दूध का व्यापार करने वाले किसान भी इसमें कही पीछे नहीं रहे हैं.
- यहाँ तक की कुछ किसानों द्वारा तो दूध को सड़क पर बहा कर भी प्रदर्शन किया गया है.
- जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा इसे रोकने के लिए बीते दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी थी.
- इस कांफ्रेंस में उन्होंने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे.
- परंतु कुछ किसान इन घोषणाओं से संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा है.
- बता दें कि इस आंदोलन का असर अब मंडियों में देखने को मिल रहा है.
- बता दें कि सब्जियों के दाम अचानक काफी बढ़ गए हैं और जनता इससे काफी परेशान है.
- आपको बता दें कि यहाँ की मंडियों में मिलने वाले धनिये का एक बंडल करीब 100 रूपये का बिक रहा है.
- जिसके बाद सरकार इस दिशा में क्या कदम लेगी यह तो समय ही बता पायेगा.
- परंतु फिलहाल की जो स्थिति है उससे केवल आम जनता को नुकसान हो रहा है.
- साथ ही इस तरह के आन्दोलनों में आम जीवन को पहले हानि होती है बाद में आंदोलन करने वाले और सरकार पर इसका असर होता है.
- अब इस दिशा में सरकार जल्द-से-जल्द कोई कदम उठाये ऐसा ही आम जतना चाहती है.
यह भी पढ़ें : पाक नागरिक ने अपनी सरकार से नहीं सुषमा स्वराज से लगाई वीजा की गुहार!