हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पिछड़ी जन-जाति के उत्थान की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जिसके तहत सरकार ने एक नए मंत्रालय का गठन करने की घोषणा की है.
अलग मंत्री का होगा चुनाव :
- हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनाविस ने पिछड़ी जन-जाति के कल्याण हेतु निर्णय लिया है.
- जिसके तहत अब सरकार इस दिशा में कल्याण के लिए एक नए मंत्रालय का गठन करेगी.
- बताया जा रहा है कि इस मंत्रालय के लिए एक नए मंत्री का चुनाव किया जाएगा.
- इसके अलावा सरकार ने इस पक्ष के अनुदान में भी बढ़ोतरी का निश्चय किया है.
- बता दें कि यह निश्चय रमई व शबरी आदिवासी घरकुल योजना की दिशा में लिया गया है.
- इसके अलावा राज्य सरकार पिछड़े रूई के उद्पादकों को भी आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
- इस दिशा में टेक्सटाइल मंत्री द्वारा एक समिति का गठन किया जाएगा.
- बताया जा रहा है कि इस समिति का मुख्य काम रूई की मिलों को टेक्सटाइल पॉलिसी में लाना होगा.
- इसके अलावा सरकार द्वारा लघु उदयोगों व छोटी कंपनियों को भी राहत दी जाएगी.
- जिसके अंतर्गत पट्टे पर मिली सरकार की ज़मीन पर काम करने वाली कंपनियां आती हैं.
यह भी पढ़ें : हिमांचल प्रदेश में महसूस किये गए हल्के भूकंप के झटके!