हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र के सूरजगढ़ में 500 से ज़्यादा माओवादियों और उनके समर्थकों ने 76 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है.
खनन का कर रहे हैं विरोध :
- हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र के सूरजगढ़ से खबर आ रही है
- बताया जा रहा है कि यहाँ माओवादियों ने 76 ट्रकों को आग लगा दी है
- यही नही वहां मौजूद ख़ुदाई करनेवाली तीन मशीनों और एक दोपहिया को भी आग लगा दी है.
- जानकारी के अनुसार गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई.
- बताया जा रहा ही कि माओवादी इस इलाक़े में खनन का विरोध कर रहे थे.
- आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस तरह की अब तक की यह सबसे बड़ी वारदात है.
- उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला विदर्भ क्षेत्र में आता है.
- बता दें कि यह इलाका आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) की सीमा से लगता है.
- इस इलाके में माओवादियों की गतिविधियां चलती रहती हैं.
यह भी पढ़ें :
अल्मोड़ा के बाद राहुल गाँधी आज करेंगे धर्मशाला में रैली!
शत्रु संपत्ति अध्यादेश में पांचवीं बार संशोधन करने पर राष्ट्रपति दिखे अप्रसन्न!
पीएम मोदी महाराष्ट्र में ‘शिव स्मारक’ का करेंगे भूमिपूजन!
GST परिषद की 7वीं बैठक में भी दोहरे नियंत्रण पर नहीं बनी सहमति!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें