महाराष्ट्र ने एक विधायक द्वारा बीते दिनों हवाई सफरे करते समय एक झड़प का मामला सामने आया था. जिसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बता दें कि इस विधायक का नाम रविन्द्र गायकवाड़ है. बता दें कि शिवसेना के इस विधायक द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनके हवाई सफ़र करने पर रोक लगा दी गयी है. आपको बता दें कि इस विधायक को समर्थन देने के लिए अब शिवसेना द्वारा एक बंद का एलान किया गया है. जिसके तहत महाराष्ट्र का उस्मानाबाद आज के लिए बंद रहेगा.
संसद में पेश करेंगे विशेषाधिकार गति :
- महाराष्ट्र के शिवसेना के विधायक रविन्द्र गायकवाड़ के समर्थन में अब शिवसेना द्वारा एक कदम उठाया जा रहा है.
- बता दें कि इस विधायक को हवाई सफ़र करने से रोक दिया गया है, साथ ही इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
- जिसके बाद अब शिवसेना इस विधायक के समर्थन में उतरा है और बंद का एलान किया है.
- आपको बता दें कि इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के उस्मानाबाद को बंद रखा जाएगा.
- यही नहीं उन्हें समर्थन में शिवसेना के समर्थकों दवारा एक बाइक रैली भी की गयी है.
- इसके अलावा आज शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र की संसद में एक विशेषाधिकार गति भी पेश की जायेगी.
- आपको बता दें कि रविन्द्र से बात किये जाने पर उन्होंने उस कर्मचारी पर आरोप लगाया है.
- साथ ही कहा है कि गलती उसकी है तो मांफी भी उसे ही मांगनी चाहिए.
- साथ ही कहा है कि इस वाकया में उनकी किसी तरह की कोई गलती नहीं है.
- जिसके बाद उन्होंने अपनी हवाई यात्रा पर बात करते हुए कहा कि उनके पास टिकट है तो उन्हें सफ़र करने से कोई नहीं रोक सकता है.