महाराष्ट्र के सायन अस्पताल में इन दिनों डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है जिस कारण यहाँ इलाज के लिए आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालाँकि अस्पताल के डीन के अनुसार अस्पताल में सभी चिकित्सक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. परंतु फिर भी चिकित्सकों के मौजूद ना होने के कारण मरीजों को परेशानियाँ झेलनी पद रही हैं. साथ ही मरीजों के परिवारों के अनुसार वे मरीजों को अकेले नहीं छोड़ पा रहे हैं. जिसके बाद इस मामले के अंतर्गत अब मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने दखल देते हुए हड़ताल करने वाले डॉक्टरों को अल्टीमेटम दे दिया है.
रात आठ बजे तक काम पर वापस जाएँ, नहीं तो छह माह का वेतन कटवाएं :
- महाराष्ट्र के प्रसिद्ध अस्पताल में इन दिनो डॉक्टर अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं.
- दरअसल उनके द्वारा कई दिनों से हड़ताल की जा रही है.
- आपको बता दें कि यह हड़ताल तब शुरू हुई जब यहाँ के डॉक्टरों पर लगातार कई हमले हुए हैं.
- आपको बता दें कि अभी बीते दिनों भी एक मरीज़ के परिवार द्वारा एक डॉक्टर पर इलाज में देरी के चलते हमला किया गया था.
- जिसके बाद इन डॉक्टरों का आक्रोश और बढ़ गया साथ ही उन्होंने हडतालो का एलान किया.
- जिसके बाद से ही यह अस्पताल चिकित्सकों की कमी झेल रहा है.
- आपको बता दें कि यह मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट में भी चल रहा है.
- जिसके तहत बीते दिन की सुनवाई में कोर्ट द्वारा इन डॉक्टरों को उनके काम पर वापस लौटने की सलाह दी गयी थी.
- परंतु हड़ताल करने वाले डॉक्टरों ने इस सलाह को मानने से इनकार कर दिया था.
- जिसके बाद अब महारष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन द्वारा इन डॉक्टरों को एक अल्टीमेटम दे दिया गया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि यदि हड़ताल करने वाले डॉक्टर काम पर वापस नहीं लौटते हैं,
- तो उन्हें अपने छह माह के वेतन से हाथ धोना पड़ सकता है.