हिजुबल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की एनकाउंटर में मौत के बाद से घाटी में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को हुई हिंसक झड़प के दौरान 5 और लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अलगाववादियों के आह्वान पर लोग मध्य कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शन कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, इसी दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।
- बुरहान वानी की मौत और उसके बाद शुरू हुई हिंसा के कारण घाटी में लगातार 39वें दिन कर्फ्यू जारी है।
- घाटी में सुरक्षाबलों की जवाबी कारवाई से पिछले दो दिनों में 7 और लोगों की मौत हो गई है।
- जिसके बाद हिंसा में अब तक 65 लोग मारे जा चुके हैं।
- सोमवार रात अलगाववादियों के ब्लैक डे मनाने के आह्वान पर प्रदर्शनकारी श्रीनगर के बटमालू में प्रदर्शन कर रहें थे।
- इसी दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।
- सुरक्षा बलों ने हालात को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की।
- इसी दौरान चार लोगों की मौत हो गई हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- इस घटना में 16 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
- घटना के बाद बडगाम में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
18 अगस्त तक कश्मीर बंदः
- बता दें कि अलगाववादी पहले ही 18 अगस्त तक कश्मीर बंद बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं।
- जिसके मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थान, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान जुलाई से ही बंद चल रहें हैं।
- हालांकि डाकघर, बैंक, अस्पताल और सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य संचालन जारी है।
हिंसा के लिए केन्द्र जिम्मेदारः
- इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के हालात के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।
- महबूबा ने कहा कि ‘बंदूकें चाहे आतंकी की हो या हमारी, बंदूकों से कोई मसला हल नहीं होगा।’
महबूबा ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान तक का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है। - ‘मैं आपसे वादा करती हूं कि जिन सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- कश्मीर हिंसा पर दुख जताते हुए कहा, ‘यह समझ नहीं आता कि मेरी सरकार की क्या गलती है?’
PoK पर फिर बेनकाब हुआ पाक, बाल्टिस्तान में फूटा लोगों का गुस्सा
दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठकः
- दूसरी तरफ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
- बैठक में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोंभाल, गृह सचिव और आईबी के डायरेक्टर शामिल हुए।
- बैठक में घाटी के हालात को सामान्य करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
- पुलिस का कहना है कि घाटी में सभी 10 जिला मुख्यालयों में कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रहेगा।
बुरहान वानी आतंकवादी था, और उसे आतंकी ही कहा जाना चाहिए- पीएम