केरल राज्य के कोल्लम जिले का पुतिंगल देवी मंदिर, आतिशबाजी के कारण भीषण आग की चपेट में आ गया है, जिससे करीब 102 लोगों की मौत हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के लिए रवाना होंगे, उनके साथ मेडिकल टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुँच रही है।
हादसा:
- मंदिर में नवरात्रि के उत्सव के आयोजन में आतिशबाजी के दौरान आग लग गयी।
- सुबह 3:30 बजे आतिशबाजी से प्रांगण में आग लगी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
- हादसे में मरने वालो की संख्या 102 बताई जा रही है।
- जबकि 350 से ज्यादा लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- हादसे के बाद अमित शाह ने प्रदेश की सभी रैलियों को रद्द कर दिया है, वो अभी जायजा लेने मंदिर जायेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी केरल के लिए रवाना होंगे, उनके साथ बर्न स्पेशलिस्ट और मेडिकल टीम भी मौके पर पहुँच रही है।
- 3 बजे केरल कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गयी है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया।
- केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और होम मिनिस्टर रमेश चेन्नीथाला कुछ देर में मौके पर पहुंच रहे हैं।
मुआवज़े की घोषणा:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों को 2-2 लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जायेगा। इसके साथ ही मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।