प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.उस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है.पटना स्थित सचिवालय चौराहे के पास एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा गया है जो प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देश दे रहा था.
#बिग_ब्रेकिंग पीएम @narendramodi की सुरक्षा में लगे कर्मियों को निर्देश दे रहा फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार
— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) January 5, 2017
संदिग्ध नकली आईपीएस अधिकारी बनकर आया था.
- बड़ी हैरान करने वाली बात है.कैसे एक शख्स नकली वेशभूषा में प्रधानमंत्री का चक्रव्यूह तोड़ घुसा
- और दूसरों को दिशा निर्देश देने लगा.मामला बेहद गंभीर है.
- संदिग्ध को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.पूछताछ के दौरान काफी कुछ जानकारी हाथ लग सकती है.
- शख्स किस मकसद से आया था इस पर भी बड़ा सवाल है.
- पूछताछ के बाद शख्स की पहचान और मकसद दोनों का पता चल जायेगा.
- आने वाले कार्यक्रमों के लिए ये बात ध्यान रखने वाली होगी कि सुरक्षा घेरे में फिर से कोई चूक सा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#350th prakash parv pm modi
#Amit Shah
#celebrations of prakash parv
#Modi in patna
#Patna tour of Modi
#Pradhanmantri moodi
#Prakash parv
#Security of PM
#प्रकाश पर्व
#प्रधानमंत्री का चक्रव्यूह तोड़
#प्रधानमंत्री की सुरक्षा
#प्रधानमंत्री मोदी
#मोदी के पटना दौरे
#सुरक्षा में चूक एक शख्स गिरफ्तार