लोकसभा में भीड़ की हिंसा पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि निर्दोष लोगों को धर्म और गौ हत्या के नाम पर मौत के घाट उतारा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई शहरों में भीड़ द्वारा हिंसा और अव्यवस्था का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लोकसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे-
- भीड़ की हिंसा मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के तेवर तेज़ थे।
- मुद्दे पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश मॉब लिंचिंग केंद्र बन गए हैं।
- खडगे ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समर्थकों ने की हत्या, सरकार इन दलों को बढ़ावा दे रही है।
- उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार ने गोरक्षकों पर कितने केस किए।
- कितनों को गिरफ्तार किया है? क्या ऐक्शन लिया है बताएं।
- मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश को हिंदुस्तान रहने दो लिंचिस्तान न बनाओ।
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पीएम मोदी मन की बात नहीं कहते हैं।
- आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सदन में एक बार शक्ल दिखाकर चले जाते है, हम तो रोज आते है।
यह भी पढ़ें: भीड़ की हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन!
यह भी पढ़ें: भीड़ हिंसा पर कांग्रेस नाराज़, संसद में हंगामे के आसार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें