ममता बनर्जी ने आज बंगाल चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर 2019 में गठबंधन करना पड़ा तो बिना किसी संकोच के वो नीतीश-लालू के साथ जाएंगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आज बंगाल की जनता बहुत खुश है और यही उनकी ख़ुशी है। उनका कहना था कि चुनाव प्रचार के दौरान लगे आरोपों को जनता ने नकार दिया है और मुझे फिर से एकबार भारी बहुमत मिला है।
ममता बनर्जी ने कहा कि जनता के बीच जो मेरी छवि बताई गई उसको जनता ने नकार दिया है और मेरे कामों से प्रभावित होकर जनता ने मुझे फिर से चुन लिया है।
साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि विकास ही उनका एकमात्र मुद्दा है। बीजेपी के सकारात्मक रुख का समर्थन करने की बात भी उन्होंने की। अपनी कमियों को दूर करने की बात बी उन्होंने की।
ममता ने स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस सीपीएम के साथ रही तो वो कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगी। उस स्थिति में वो नीतीश-लालू के साथ गठबंधन में शामिल हो सकती हैं।
ममता बनर्जी 27 को मुख़्यमंत्री पद की शपथ लेंगी!