पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रैली कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता के साथ केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। लेकिन जिस रैली का आयोजन बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए किया जा रहा था उसी रैली में खूब अराजकता देखने को मिली। रैली का समर्थन करने के लिए हजारों की तादात में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर उत्पात मचाया। 1090 चौराहे पर लगे भयंकर जाम में राहगीरों को घण्टों जूझना पड़ा।

रैली में हुई मारपीट

  • ममता की विरोध रैली में बैठने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई।
  • कार्यकर्ताओं में मारपीट से भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे।

https://www.youtube.com/watch?v=EAjSbydg_H8&feature=youtu.be

  • लेकिन मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया।
  • प्रदर्शन के दौरान महिलाओं में विरोध देखने को मिला।
  • हाथों में निकाहनामा का कार्ड, तख्ती और पोस्टर लेकर महिलाएं रोते हुए प्रधानमंत्री से नोट बंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रही थीं।

[ultimate_gallery id=”32207″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें