पीएम नरेन्द्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ही सभी विपक्षी राजनैतिक दलों ने उन पर हमला बोला है. बीते दिनों ममता बनर्जी की अगुआई में कई विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला था और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इसकी शिकायत की थी। अब ममता ने फिर नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने की ठान ली है और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना है।
29 नवंबर को ममता करेंगी प्रदर्शन :
- पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है.
- मगर विपक्षी दलों ने इसका जमकर विरोध किया है.
- संसद का शीतकालीन सत्र भी इस कारण प्रभावित हुआ है.
- अब तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लखनऊ में पीएम के फैसले का विरोध करेंगी.
- तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि आगामी 29 नवंबर को ममता 1090 चौराहे पर प्रदर्शन करेंगी.
- इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी अभी अभी लखनऊ पहुंची हैं.
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के विरोध में विपक्षी दलों ने 28 नवम्बर को भारत बंद की घोषणा की थी. जिसका व्यापारियों ने विरोध किया था. उन्होंने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया था और कहा था कि देशहित में लिया गया पीएम का फैसला उचित है.