बीते काफी समय से नोटबंदी से खफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद उनकी तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी से मोदी हटाओ, देश बचाओ नारे के साथ सड़कों पर आंदोलन करती नज़र आयेंगी.
देश ऐसे पीएम के हाथों में नहीं है सुरक्षित :
- हाल ही में TMC चीफ व् पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
- ममता के अनुसार मोदी हटाओ, देश बचाओ ही आज का यह एक मात्र नारा है .
- जिसके बाद वे एक जनवरी से राज्य भर में इस नारे के साथ सड़कों पर उतरेंगे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है,
- जिसने सांप्रदायिक दंगों के साथ ही राजनीति की शुरुआत की.
- बता दें कि वह अप्रत्यक्ष रूप से वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में बोल रही थीं.
- बताया जाता हने कि दंगों में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
- उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत थे
- इसके साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था, आपने राजधर्म नहीं निभाया.
- इसके साथ ही ममता ने बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की
- जिसमें उन्होंने बड़े नोटों के बंद होने के कारण नौकरी गंवाने वाले लोगों की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजने की घोषणा की.