आज पेश हुए बजट 2017 से तमाम भारतवर्ष से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयी हैं.भाजपा समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता बजट को भारत के निर्माण में रामबाण करार दे रहे हैं वहीँ विपक्षी पार्टियाँ इस बजट को आधारहीन बता रहीं हैं.केंद्र और पश्चिम बंगाल के बीच खटपट काफी समय से नजर आ आ रही है.आज पेशह होने वाले बजट पर भी ममता बनर्जी ने केंद्र पर कटाक्ष किया है.
ममता ने बताया बजट को धोखा
- तृणमूल कोंग्रेस की राजनेता ममता बनर्जी ने बजट को देश को धोखा बताया है.
- उन्होंने बोला केंद्र सरकार देशवासियों को विकास के नाम पर
- गुमराह कर रही है.इस बजट का कोई आधार नहीं है.
- बजट को शब्दों के खेल में उंचा दिखाया जा रहा है.
- ममता बनर्जी ने ट्वीट के ज़रिये केंद्र पर कटाक्ष किये.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोली
- आकड़ों और शब्दों को सजाने के अलावा बजट में कुछ नहीं है.
ममता ने बजट को विवादास्पद करार दिया
- ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बजट 2017 को अनुपयोगी, आधारहीन,
- मिशनविहीन और क्रियाहीन बताया.नोटबंदी की मार के बाद ममता बनर्जी ने
- इस बजट को आम जनता के लिए निराशाजनक बताया है.
- बजट का विरोध तृणमूल कांग्रेस पहले से ही कर रही है.
- तृणमूल कांग्रेस के सदस्य बजट सत्र के पहले दो दिन
- संसद में मौजूद नहीं रहेंगें.नोटबंदी का विरोध तृणमूल कांग्रेस काफी समय से कर रही है.
No roadmap for the country or the future from a government that has lost all its credibility 2/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017