नोटबंदी के चलते देश भर में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगा अपने ही पैसों को निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के चक्कर काट रहे हैं। इस दौरान 90 लोगों की मौत भी हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी नोट बंदी का शुरू से ही विरोध कर रही हैं ।गुरुवार को ममता ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नोटेबंदी को देश के लिए आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात बताया ।इसके साथ ही ममता बनर्जी ने नोटेबंदी के चलते मरने वाले लोगों कि एक लिस्ट भी ट्विटर पर जारी की है ।
One month since #DeMonetisation was announced. More than 90 lives lost. How many more Modi babu? pic.twitter.com/J43sj45QJn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 8, 2016
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से पूछा कि ब्लैक मनी कहां है?
- नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को एक बार फिर घेरा।
- ममता ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा की ब्लैक मनी कहाँ है ?
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता की कोई फिक्र नहीं करते हैं।
- ममता ने कहा कि “सत्ताधारी केंद्र सरकार के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह पटरी से उतर गई है।”
- उन्होंने ये भी कहा कि “आरबीआई गवर्नर भी मोदी जी के साथ हैं जबकि उन्हें अपना काम करना चाहिए।”
RBI Governor is silent on the entire matter, nobody is giving details on the currency notes: WB CM Mamata Banerjee #DeMonetisation pic.twitter.com/cXRnC5unYX
— ANI (@ANI) December 8, 2016
- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि” मोदी समझते हैं कि वो एक शेर हैं और जो कुछ भी वो कर रहे हैं वो सब सही है।”
He (PM Modi) thinks as if he is a tiger, and the only one who is right: WB CM Mamata Banerjee #DeMonetisation pic.twitter.com/YxeK640URK
— ANI (@ANI) December 8, 2016
- सबकुछ ऐसे रहस्यमय तरीके से किया जा रहा है जैसे पीएम मोदी अलीबाबा हों।
- ममता बनर्जी ने कहा कि “उन्हें समझना चाहिए कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं।”
- बता दें कि ममता बनर्जी ने ट्विटर पर एक लिस्ट भी पोस्ट की है।
- जिसमे नोटबंदी के बाद मरने और आत्महत्या करने वाले 90 लोगों के नाम हैं।
- बता दें कि इन लोगों की मौत बैंक और एटीएम लाइनों में लगने के दौरान कैश निकलते वक़्त हुई है।
- साथ ही इनमे से कुछ कि मौत कैश कि किल्लत के चलते आत्महत्या करने से हुई है।
ये भी पढ़ें :उरी हमले के दौरान आतंकियों को गाइड कर रहे थे 10वीं क्लास के बच्चे !