[nextpage title=”Man gets bitten in face by Cobra” ]
सांपो को अपने सामने अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है और जब बात कोबरा की हो, तब तो इस जहरीले जीव से इंसान का दूर रहना ही बेहतर है। हालांकि हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका रोजाना ही इन साँपों से आमना-सामना होता है। ये सपेरे सांपो का खेल दिखाकर ही अपना जीवन-यापन करते हैं। ऐसे में इन्हें सांप के द्वारा काटे जाने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इस वीडियो में ऐसा ही कुछ हुआ एक सपेरे के साथ, जो सड़क किनारे लोगों को सांप का खेल दिखा रहा था तभी कोबरा ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
[/nextpage]
[nextpage title=”Man gets bitten in face by Cobra 2″ ]
सपेरा सड़क किनारे लोगों को खेल दिखा रहा था:
- एक सपेरा सड़क किनारे लोगों को खेल दिखा रहा था, तभी कोबरा ने उसके मुंह पर डस लिया.
- वह सांप को अपने हाथ में पकड़ कर आसपास लोगों की तरफ देख ही रहा था कि तभी सांप ने उसके ऊपर हमला कर दिया.
- एक जहरीले जीव के साथ बरती गई छोटी सी लापरवाही की वजह से सपेरे की यह हालत हुई.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें