बीते दिनों ट्विटर इंडिया हेड ऋषि जेटली ने कई ट्वीट करते हुए कंपनी छोड़ने की बात कही थी. अब वैसे ही ट्विटर इंडिया के एमडी परमिंदर सिंह ने भी किया है. उन्होंने भी ट्वीट कर इस्तीफे की खबर दी है.
ट्विटर के साथ बिताया 3 साल का समय-
- परमिंदर सिंह ट्विटर के साथ 3 सालों का समय बिता चुके हैं.
- इससे पहले वह आईबीएम और एप्पल जैसे संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं.
- परमिंदर सिंह ने भी ट्विटर पर ही अपने इस्तीफे की घोषणा की.
- ट्वीट करके उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ट्विटर बड़ा प्लैटफॉर्म है और दुनिया को इसकी जरुरत है.
- कुछ महीने तक नोटिस पीरियड सर्व करने के बाद परमिंदर ट्विटर को अलविदा कह देंगे.
बुरे दौर से गुजर रहा ट्विटर-
- बता दें कि ट्विटर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है.
- हाल ही में ट्विटर ने अपने खर्चे कम करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को काम से निकाला था.
- अब सवाल यह है कि क्या ट्विटर इस तरह ख़त्म हो जाएगा.
- फ़िलहाल कोई दूसरी कम्पनी भी इसे खरीदने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: ट्विटर इंडिया के हेड ऋषि जेटली ने किया कंपनी छोड़ने का ऐलान, नुकसान का दौर भी जारी
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक ने देश में 7000 एटीएम लगाने का किया फ़ैसला