मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते कुछ दिनों से किसान आंदोलन चल रहा था परंतु वह किसान आंदोलन केवल आंदोलन ना रहकर हिंसा में तब्दील हो गया है. जिसके चलते इस हिंसा में पांच किसान भेंट चढ़ गए हैं. सरकार द्वारा कई कोशिशों के बाद भी इस आंदोलन की आग कम नहीं हो रही है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शांति बहाली के लिए उपवास की शुरुआत की जा रही है.
भोपाल के दशहरा मैदान में होगा उपवास :
- मंदसौर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश में स्थिति काफी बिगड़ चुकी है.
- जिसके समाधान के तौर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपवास का एलान किया है.
- बता दें कि प्रदेश में किसानों की मौत के बाद से ही स्थिति और गरमा गयी है.
- जिसके तहत किसान आये दिन आंदोलन को हिंसा का रूप दे रहे हैं.
- यही नहीं वे सरकारी वस्तुओं को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं और सेवाओं को भी रोक रहे हैं.
- ऐसे में प्रदेश में शांति बहाल होना बेहद आवश्यक हैं जिसके लिए सीएम चौहान आज से अपने उपवास पर रहेगे.
- बता दें उनका यह कार्यक्रम भोपाल के दशहरा मैदान में होना तय किया गया है.
- जिसके बाद इस मैदान में तैयारियां की जा रही हैं, बता दें कि उनका उपवास आज से शुरू होगा.
- जिसके बाद प्रदेश में शान्ति बहाल होने तक यह उपवास जारी रखा जाएगा.
- माना जा रहा है कि उनके साथ कई अन्य नेता भी उपवास रख सकते हैं.
- आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भड़की हिंसा पर सभी राजनैतिक दल अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
- यही नहीं इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी तो मारे गए किसानों के परिवारों से भी मुलाक़ात करने पहुंचे थे.
- जिसके बाद उन्हें बीच रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया गया था.
- परंतु उनकी ज़मानत होने के साथ ही वे सबसे पहले उन परिवारों से मिलने पहुंचे थे.
- उनसे मिलने के बाद राहुल ने बताया था कि परिवार अपने किसानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहा है.
- जिसके बाद आज से सीएम का यह उपवास शुरू होना है जिसके बाद देखना है कि यह कब तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : 10 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें