मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन किया जा रहा था. परंतु बीते दिन इस आंदोलन ने भयानक रूप ले लिया था जिसमे सेना और किसानों के बीच झड़प के चलते चार किसानों को गोली लगने से उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मरने वाले किसानों के परिवार को एक करोड़ रूपये के मुआवज़े का ऐलान किया है.
राहुल गाँधी आज करेंगे दौरा :
- मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते दिन किसानों के आंदोलन में हुई घटना से पूरा प्रदेश सखते में है.
- ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज इस जगह पर अपना दौरा करेंगे.
- यही नहीं इस दौरान वे घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जाएजा भी लेंगे.
- आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है,
- ऐसे में राहुल का यह दौरा राजनितिक रोटियाँ सेंकने के अलावा और कुछ नहीं है.
- आपको बता दें कि यहाँ पर कई दिनों से किसानों द्वारा आंदोलन किये जा रहे थे.
- जिसके बाद बीते दिन यहाँ पर बीच-बचाव करते में चार किसान गोलियों का शिकार हो गए थे.
- आपको बता दें कि इस घटना से पहले यहाँ पर सेना किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने से रोकने के लिए तैनात की गयी थी.
- परंतु किसानों व अन्य द्वारा सेना पर पथराव भी किया गया था जिसके बाद यह घटना घटी.
- चश्मदीदों की माने तो इस घटना को किसी अराजक तत्व द्वारा अंजाम दिया गया है.
- जिसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मारे गए चार किसानों के परिवार को एक करोड़ के मुआवज़े का ऐलान किया है.
- वहीँ इस घटना में घायल हुए किसानों को पांच लाख रूपये देने का भी एलान किया है.
- आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था जो अभी तक खोला नहीं गया है.
- जिसके बाद अब राहुल गांधी इस घटनास्थल का दौरा करने पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : असम में बाढ़ बनी मुसीबत, एक लाख से अधिक लोग हुए प्रभावित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें