मणिपुर में जहाँ एक ओर आज पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर मणिपुर की बीजेपी के कुछ नेताओं व यहाँ के स्थानीय अखबारों पर चुनाव आयोग ने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं. दरअसल यहाँ के बीजेपी नेताओं द्वारा बिना अनुमति लिए अखबारों में विज्ञापैन छपवाए गए थे, जिसपर चुनाव आयोग ने नकेल कसते हुए यह कदम उठाया है.
पहले चरण के चुनाव के एक दिन पहले छपवाए थे विज्ञापन :
- मणिपुर विधानसभा चुनावों के बीच एक और खबर आ रही है.
- जिसके तहत चुनाव आयोग द्वारा यहाँ के कुछ बीजेपी नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं.
- दरअसल यहाँ के बीजेपी नेताओं द्वारा पहले चरण के चुनाव के एक दिन पहले अखबारों में विज्ञापन छपवाए गए थे.
- आम तौर पर मंत्दान के 48 घंटे पहले तक किसी विज्ञापन को छपवाने पर रोक नहीं है.
- परंतु इसके बाद यदि कोई विज्ञापन छपता है तो उसके लिए प्रमाणन समिति से अनुमति लेना अनिवार्य होता है.
- परंतु बीजेपी के इन नेताओं व सम्बंधित अखबारों द्वारा ऐसा ना किये जाने पर चुनाव आयोग ने FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
- बता दें कि इस मामले में मणिपुर के आठ क्षेत्रीय अखबारों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें