मनिपुर के विधानसभा चुनाव सर पर हैं. बता दें कि आगामी 4 व 8 मार्च को मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होने हैं. परंतु इसी बीच एक अप्रिय घटना घटित होती नज़र आ रही है. बात दें कि मणिपुर की राजधानी इंफाल में बीटी रात एक बम धमाक हुआ है. यह बम धमाका इतनी जोर का था कि सुनने वाले लोग सखते में आ गए थे. इसके अलावा यहाँ एक ज़िंदा बम भी बरामद किया गया है.
संपादकों के घर के पास फटा था बम :
- मणिपुर में एक तरफ चुनाव सर पर हैं, वहीँ दूसरी ओर यहाँ लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं.
- जिसके बाद अब खबर आ रही है कि मनिपुर की राजधानी इंफाल में एक बम धमाका हुआ है.
- बता दें कि यह बम धमका दो सम्पधाकों के घर के पास हुआ है.
- जिसमे से एक संपादक ओकरम छुथेक में स्तानीय समाचार पत्र के सम्पादक एचनिंगोबा हैं.
- वहीँ दूसरी ओर ISTV के संपादक बी निंगोबा के घर के पास यह बम धमाका हुआ है.
- हालंकि इस हमले में जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ था.
- परंतु बम के फटने के साथ ही स्थानीय लेगों द्वारा बम डिस्पोजल टीम को बुला लिया गया था.
- जहाँ जांच के दौरान इस टीम को एक जिंदा बम भी मिला है.
- आपको बता दें कि इन दिनों मनिपुर की स्थिति काफी नाज़ुक बनी हुई है.
- इकॉनोमिक ब्लॉकेड के चलते यहाँ के स्थानीय निवासियों को छोटी-छोटी चीज़ें भी नसीब नहीं हो पा रही है.
- इसी बीच यहाँ आगामी 4 व 8 मार्च को विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं.
- ऎसी स्थिति में किस तरह यहाँ पर चुनाव पूर होंगे यह तो समय ही बताएगा.